Menu
blogid : 11660 postid : 140

ताज आने वाले पर्यटकों से पचनद को जोड़ा

मुक्त विचार
मुक्त विचार
  • 478 Posts
  • 412 Comments

विकास को लेकर वार्ता करते मंत्री शिवपाल यादव।
विकास को लेकर वार्ता करते मंत्री शिवपाल यादव।

पांच नदियों के संगम के कारण पूरे देश में अनूठी पहचान रखने वाले कंजौसा में क्वांरी नदी पर सेतु निर्माण का शिलान्यास 19 सितंबर 2005 को तत्कालीन सरकार में लोकनिर्माण मंत्री की हैसियत से शिवपाल सिंह ने ही किया था। वे वर्तमान सरकार में भी लोकनिर्माण विभाग के मंत्री हैं और 7 वर्ष बाद उन्होंने इस पुल का शनिवार को लोकार्पण किया। दुर्दांत दस्युओं की धमाचौकड़ी के रूप में कुख्यात रहे चंबल के बीहड़ क्षेत्र में राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन की संभावना के लिहाज से इस पुल को काफी महत्व दिया जा रहा है। सांसद घनश्याम अनुरागी की मांग पर उन्होंने इस अवसर पर सुल्तानपुरा में काली सिंध पर नये पुल निर्माण को मंजूरी देने की घोषणा भी की। जालौनी माता के तट पर यमुना के बीजलपुर घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में इसकी स्वीकृति भी कर दी जायेगी। तब तक पीपों का पुल तैयार करने के प्रस्ताव पर विचार करने की सहमति उन्होंने जताई। कंजौसा पर क्वांरी सेतु के निर्माण से आगरा में ताज देखने के लिये आने वाले देशी, विदेशी पर्यटकों के लिये पचनद तक आवागमन सुगम हो गया है। सांसद घनश्याम अनुरागी ने लोक निर्माण मंत्री को बताया कि चूंकि पूरे देश में यह इकलौता स्थान है जहां पांच नदियों का संगम होता है जिसके कारण इसे देखने का कौतूहल लोगों में जगाकर यहां पर्यटन व्यवसाय के लिये संभावनाओं का द्वार खोला जा सकता है। सांसद ने उन्हें बताया कि रामपुरा व जगम्मनपुर के दुर्गों में शाही ढंग से सुसज्जित 2-2 कक्ष पर्यटकों के लिये यहां के राजवंश के वर्तमान उत्तराधिकारियों ने व्यवस्थित किये हैं जिससे विदेशी पर्यटकों तक को प्रवास की कोई समस्या नहीं रह गयी है। अब इस क्षेत्र के महत्व व पचनद के साथ-साथ अन्य दर्शनीय स्थानों को प्रोजेक्ट किये जाने की जरूरत है। सांसद की इस बात को लोकनिर्माण मंत्री ने काफी दिलचस्पी से सुना। सांसद ने कहा कि उरई डिपो की बसें इसी रास्ते से दिल्ली के लिये चलायी जा रही हैं लेकिन जगम्मनपुर से कंजौसा तक सड़क बुरी तरह ऊबड़-खाबड़ है। पर्यटकीय संभावनाओं को देखते हुये इस मार्ग के पूरे रास्ते को फोरलेन बनाया जाना चाहिये। जब तक यह व्यवस्था न हो तब तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में जगम्मनपुर-कंजौसा मार्ग को शामिल करा दिया जाये।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि सुझाव ठीक है, इस पर विचार किया जायेगा। सांसद ने कहा कि पचनद क्षेत्र में ही सपा के पिछले कार्यकाल में जुहीखा घाट पर पुल निर्माण शुरू कराया गया था जो आज तक पूरा नहीं हो सका है। इस पर उन्होंने सेतु निर्माण निगम के महाप्रबंधक को बुलाकर अगले महीने तक जुहीखा पुल के लोकार्पण की व्यवस्था करने को निर्देशित किया। धीरेंद्र श्रीवास्तव व संदीप गहोई की मांग पर सांसद ने कोटरा में बेतवा में निर्माणाधीन पुल का कार्य अवरुद्ध हो जाने की समस्या की ओर भी उनका ध्यान आकर्षित कराया। इस बारे में भी उन्होंने सेतु निगम के महाप्रबंधक को गतिरोध दूर करने के लिये निर्देशित किया।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply