Menu
blogid : 11660 postid : 1093764

व्यंग सच ! सच कभी परास्त नहीं हो सकता कह गये दास कबीर

मुक्त विचार
मुक्त विचार
  • 478 Posts
  • 412 Comments

सच परेशान हो सकता है लेकिन परास्त नहीं। कई साल पहले जब उत्तर प्रदेश विधानसभा के अन्दर तत्कालीन अध्यक्ष केसरीनाथ त्रिपाठी जो कि इस समय पश्चिम बंगाल के गर्वनर साहब है। पार्टी विशेष के रणबांकुरे सदस्यों के योगाभ्यास की वजह से लहूलुहान हो गये थे। उस समय बदनाम मुलायम सिंह को किया था। जबकि मुझे उस समय भी यकीन था कि मुलायम सिंह से ज्यादा बड़ा लोकतांत्रिक नेता कोई नहीं है। भाजपाई आदतन झूठ बोलते है। केसरीनाथ त्रिपाठी अच्छे बकील भी है। उन्होंने खुद को खरोच लिया होगा ताकि मुलायम सिंह को बदनाम करने के लिये केश बना सकें। मुलायम सिंह बेचारे इतने वर्षों तक जलील रहे लेकिन अब सच जीतकर सामने आये है जब भाजपा के नये सत्र शिरोमणी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिन और एरियल से भी ज्यादा सफेदी देने वाले डिटर्जेट व पाउडर से मुलायम सिंह की छवि को धोया और मांजा और देश में लोकतंत्र की बेहतरी चाहने वाले सबसे बड़े नेता के रूप में उन्हें चमकाने के लिये सहानरपुर में उनका ऐसा फेशियल किया कि अच्छे अच्छे ब्यूटीशियन अब शर्माते नजर आयेगें। बताईये ये कल्याण सिंह भी बुढ़ापे में भी झूठ बोलते रहे। कहते थे कि मुलायम सिंह ने जिन धनीराम वर्मा को अध्यक्ष बनाया था वे उनके समर्थकों के उठे दोनों हाथों को दो बोट गिनकर जालसाजी से मुलायम सिंह का बहुमत साबित करने की कोशिश आखिरी समय तक करते रहे। वह तो मोती लाल बोरा थे जिन्होंने पर्यवेक्षक भेज दिये थे। जिसकी वजह से धनीराम की चल नहीं पायी। लेकिन मादी यूनिवर्सिटी से लोकतंत्र की बेहतर सेवा की जो गोल्ड मेडल डिग्री मुलायम सिंह को मिली है क्या उसके बाद अब कल्याण सिंह की कोई साख रह गयी है। ये भाजपा वाले झूठ बोलते है। बेचारे मुलायम सिंह उस समय इनके झूठ की वजह से बहुमत होते हुये भी कुर्सी गवानी पड़ी। कितने त्यागी भी है नेता जी। वहीं बताते है कि मोदी उनको हिन्दुस्तान का इस समय का सबसे विद्वान नेता भी कह चुके है। क्या इसमें किसी को कोई शक है। दुनिया के सबसे बड़े विद्वान मोदी है जिन्हें यह नहीं पता कि तक्षशिला किस देश में है और भगत सिंह सेलुलर जेल में कभी बंद हुयी थे या नहीं। मुलायम सिंह देश के पैमाने पर सबसे बड़े विद्वान नेता है और शायद शायद यह भी जोड़ ले कि देश में विद्युता की सबसे बड़ी फैक्टी जालौन जिले के कुठौंद गांव के पास हरसिंगपुर में गंगाराम बांके लाल महाविद्यालय है। मोदी को चाहिये कि इस कालेज से जिसने डिग्री ली है उसे बिना संघ लोक सेवा आयोग के आईईएस संवर्ग में चयनित करने का आदेश जारी कर दें जिससे देश का कुछ भला हो सके।narendr modikrsarinathkalayan singhmulayam singh

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply